अंगिका
अंगिका (Angika)मुख्य रूप
से प्राचीन अंग(Anga or Ang)यानि
भारत के बिहार, झारखंड,
बंगाल के कुछ हिस्से और
नेपाल के तराई के ईलाक़ों
मे बोली जानेवाली भाषा
है.यह प्राचीन भाषा कम्बोडिया,वियतनाम,मलेशिया
आदि देशों में भी प्राचीन
समय से बोली जाती रही है.अंगिका
भाषा आर्य-भाषा परिवार
का सदस्य है और भाषाई तौर
पर बांग्ला, असमिया, उड़िया,
गुजराती ,नेपाली, और ख्मेर
भाषाओं से इसका काफी निकट
का संबंध है. प्राचीन अंगिका
के विकास के शुरूआती दौर
को प्राकृत और अपभ्रंश
के विकास से जोड़ा जाता
है. लगभग 5 करोड़ लोग अंगिका
को मातृ-भाषा के रुप में
प्रयोग करते हैं और इसके
प्रयोगकर्ता भारत के
विभिन्न हिस्सों सहित
विश्व के कई देशों मे फैले
हैं. भारत की अंगिका को
साहित्यिक भाषा का दर्जा
हासिल है. अंगिका साहित्य
का अपना समृद्ध इतिहास
रहा है और आठवीं शताब्दी
के कवि सरह या सरहपा को
अंगिका साहित्य में सबसे
ऊँचा दर्जा प्राप्त है.सरहपा
को हिन्दी एवं अंगिका
का आदि कवि माना जाता है.
वर्ष 2003 में कुंदन अमिताभ
(Kundan Amitabh) द्धारा अंगिका भाषा
का अपना एक वेब साइट www.angika.com(
http://www.angika.com )भी तैयार किया गया
है। वर्ष 2004 में कुंदन अमिताभ
के सहयोग से अंगिका भाषा
का अपना एक सर्च इंजन (Search
Engine),Google-Angika भी तैयार किया गया है. प्राचीन
समय में अंगिका भाषा की
अपनी एक स्वतंत्र लिपि,
अंग लिपि भी थी.
|